कोविड संबंधी दवा को लेकर निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य में बढे कोरोना संक्रमण मरीजों के बीच शासन ने भी अपनी तैयारीयां तेज कर दी है। लोग चर्चाओं व बिना चिकित्सीय सलाह के कोई भी दवा अथवा इलाज से बचें। वहीं कोविड केयर में अहम साबित हो रही लिवरमेक्टिन टैबलेट को लेकर शासन ने अहम जानकारी साझा की है। सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी ने जिले के समस्त सीएमओ व जिलाधिकारियों को ये जानकारी भेजी है।

-पुष्ट रोगी के सम्पर्क में आए व्यक्तियों (contacts) में रोग के सम्भावित संक्रमण से बचाव हेतु 200 Mg./ Kg Body Weight की दर से पहले व सातवें दिन, रात्रि भोजन के 02 घण्टे उपरान्त
वयस्क व्यक्ति में औसतन 12mg. औषधि प्रदान की जानी चाहिए। 2. For Prophylaxis in health care Providers:-कोविड-19 के उपचार एवं नियंत्रण में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मिकों में संक्रमण से बचाव हेतु 200 vg./Kg Body Weight की दर से पहले,सातवें व 30 वें दिन तथा आवृत्ति कम में प्रति माह में एक बार(कोविड-19 ड्यूटी करने की अवधि तक) Ivermectin प्रयोग
की जानी चाहिए।
3. Prophylaxis for Containment Zone:- Ivermectin 200 mg./Kg Body Weight सम्पर्क में आने के पहले, सातवें दिन, रात्रि भोजन के 02 घण्टे उपरान्त, औसतन 12mg. औषधि प्रदान की जानी चाहिए।
नोट:
गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों को Ivermectin (Tab) औषधि नहीं दी जानी है। हलांकि फिर भी चिकित्सीय सलाह