छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर कप्तान श्वेता चौबे ने दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

आगामी छात्र संघ चुनाव-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी।

आज दिनांक 05.10 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा हे.न.ब.ग.वि.वि. के बिरला कैम्पस श्रीनगरबी.जी.आर. कैम्पस पौड़ी में दिनांक-14.10.2023 को होने वाले आगामी छात्र संघ चुनाव-2023 को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गोष्ठी का किया गया आयोजन।

👉गोष्ठी में छात्रसंघ चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु महोदया द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुडदंग करने एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा तथा उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। हुडदंग करने वाले छात्रों पर विशेष नजर रखने हेतु कहा गया है। साथ इस बार छात्रसंघ चुनाव में क्यूआरटी की टीमें भी तैनात की जायेगी।

👉चुनाव के मध्यनजर समुचित पुलिस बल को उपलब्ध कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन पौड़ी व वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया।

👉कल दिनांक 06.10.2023 को हे.न.ब.ग.वि.वि. के बिरला कैम्पस श्रीनगर व बी.जी.आर. कैम्पस पौड़ी में छात्रसंघ चुनावों की नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जायेगी अत: सम्बन्धित थाना प्रभारियों को कॉलेजों में ड्यूटियां लगाने, प्रभावी रुप से गश्त करने व P.A.C को भी तैनात किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

👉गोष्ठी में महोदया द्वारा अवगत कराया कि सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी कॉलेज के चुनाव कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों, सभी पदों के प्रत्याशियों से गोष्ठी कर लिंगदोह समिति द्वारा निर्गत नियमों से भली भाँति अवगत कराये। साथ ही निर्देशित किया गया कि लिंगदोह समिति के द्वारा निर्गत नियमों का कडाई से सभी प्रत्याशी पालन करें।

गोष्ठी में निरीक्षक अभिसूचना पौड़ी श्री सूर्यप्रकाश, प्रभारी निरीक्षक पौड़ी श्री गोविन्द सिंह, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पौड़ी श्री अनुराग कुमार, SSI पौड़ी श्री महेश रावत आदि शामिल रहे।