उत्तरप्रदेश में 50 हज़ार का इनामी धर्मेंद्र दून से अरेस्ट।

ख़बर शेयर करें
धम्रेंद्र किरठल फ़ाइल फ़ोटो

देहरादून उत्तराखंड की शांत वादियाँ बडे कुख्यात बदमाशों के लिये छिपने की मुफीद स्थान बनती जा रही है। उत्तराखंड पुलिस महकमे के बडे बडे दावे की देवभूमि को अपराधियों की शरण स्थली नही बनने देंगें ये सिर्फ दावे तक सिमट गया है। राजधानी के सहस्त्रधारा रोड जैसे वीवीआईपी सुरक्षित इलाके में यूपी एसटीएफ की टीम ने 50 हजार के ईनामी धर्मेंद्र किरठल को अरेस्ट किया है। उतरप्रदेश के बागपत व आसपास के इलाको में किरठलव गैंग आतंक का दूसरा नाम है आरोपी के खिलाफ 49 मुकदमे दर्ज है हालिया दिनो में आरोपी की पैतृक संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी उत्तरप्रदेश में हुई थी। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी की कुख्यात अपराधियों के खिलाफ जारी लडाई में ये अहम बदमाश था जो कि फरार चल रहा था। हलांकि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय अथवा दून पुलिस जिला स्तर किसी ने भी पुष्टि नही की है। एक अहम बात ये भी है कि इससे पूर्व बदमाश किरठल के साथी मुखि्या जो कि 25 हजार का ईनामी था को उत्तराखंड एसटीएफ ने अरेस्ट किया था।