उधमसिंह नगर में स्थिति नाजुक प्रशासनिक सिस्टम सवालों में शासन ने लिया बड़ा फैसला

ख़बर शेयर करें

देहरादून कुमाऊं मंडल के सबसे बडे जिले व सीएम पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा रह चुकी खटीमा वाले उधमसिंहनगर जिले में स्थिति बेहतर नही है। दरोगा प्रार्थियों की शिकायत नही रिसिव कर रहे है तो सीधे पुलिस मुख्यालय को एक्शन लेना पड रहा है तो कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के साजिश के तार सुलझने का आज भी इंतजार ही हो रहा है। उधमसिंहनगर जिले में पुलिस प्रशासनिक स्तर पर एक बडे ओवर हालिंग की जरूरत महसूस की जा रही है क्योंकि राज्य सरकार की छवि को बडा धक्का कहीं कही लग रहा है और छवि धूमिल हो रही है।बीते दिनों एक दरोगा के खिलाफ शासन ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीएम की मंजूरी के बाद जांच के आदेश दिये ये दरोग जी आज भी चौकी इंचार्ज के पद पर सुशोभित हो रहे है। 

 शासन स्तर से आज ग्राम विकास विभाग के आयुक्त ने भी बडी कार्रवाई करते हुये उधमसिंहनगर जिले में तैनात दो सहायक खंड विकास अधिकारी,1 लेखाकार निलंबित करते हुये आदेश जारी कर दिया है। खास बात ये भी है कि 1 सहायक खंड विकास अधिकारी व लेखाकार जो सस्पेंड किये गये है वो खटीमा में ही तैनात रहे है। दिनेश गुरुरानी खटीमा में तैनात रहे है फिलहाल रूद्रपुर में है ज्बकि नवीन चंद उपाध्याय सहायक खंड विकास अधिकारी रुद्रपुर सस्पेंड किये गये है।सुंदर सिंह रौंकली लेखाकार विकास खंड खटीमा को भी सस्पेंड कर दिया गया है। वित्तीय अनियमित्ताओं,और प्रशासनिक लापरवाही की पूर्व में हुई जांच के आधार पर  तीनों के निलंबन के आदेश आनंद स्वरूप आयुक्त ग्राम विकास ने जारी किये है।