परिवहन महकमे में चहेतो को लाने के लिए विचलन हुआ फेल तो अब नई तरकीब के लिए शासन से गुहार

ख़बर शेयर करें

देहरादून जबर्दस्त विवादो में और कर्मचारियों के विरोध के बावजूद विचलन लाकर हो रहे तबादलों पर अब परिवहन महकमे में नया रास्ता तलाशा जा रहा है। मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के महकमे के तबादलों को पहले ही निरस्त कर दिया गया है सूत्रों की मानें तो सीएम दफ्तर के दखल के बाद ऐसा हुआ है। अब परिवहन महकमे में कुछ चहेतों को मलाईदार पोस्ट पर एडजस्ट न कर पाने की दिशा में नया पत्र कार्मिक को जारी कर दिया गया है
करीब एक माह पहले विचलन लाकर कई महकमों तबादलों का रास्ता तैयार किया गया था लेकिन इन सबको लेकर पहले दिन से ही गंभीर विवाद और सवाल उठ रहे थे। सूत्रों की मानें तो परिवहन विभाग को इतनी अधिक आपत्तियाँ मिली जो कि जांच में सही पाई गई लिहाजा अपने अपनों अच्छी पोस्टिंग का सपना टूटता देख अब परिवहन विभाग से कार्मिक को पत्र लिखकर जारी विचलन को 15 दिन और बढाने की मांग की गई है ज्बकि तर्क दिया गया है कि अवकाश अधिक होने के कारण तबादलों की एक्सरसाइज पूरी नही की जा पा रही है ज्बकि ये सर्व विदित है कि कार्मिक महकमे की साइट व अन्य  विभागों की साइट पर तबादले के दायरे में आने वाले कर्मियों की पूरी सूचना दर्ज होती है। सूत्र ये भी बताते है कि परिवहन विभाग के कर्मियों के तबादलों से अब तौबा करते हुये बडे अधिकारियों के तबादले का प्लान तैयार किया गया है लिहाजा पहले से ही विवादो में घिरे विचलन का समय पूरा होता देख अलग से समय मांगा गया है। सूत्रों की मानें तो कई गंभीर शिकायतें सीधे सीएम कार्यालय को भी मिली है। Show quoted text