अंकिता हत्याकांड में डीएम ने बनाई जांच समिति,तहसील प्रशासन ने ही चलवाया था बुलडोजर

ख़बर शेयर करें

देहरादून अंकिता मर्डर केस में वंतरा रिसोर्ट इलाके के पटवारी वैभव प्रताप बीएफ निलंबित हो गए हैं घटना की जानकारी के बावजूद वैभव ने 20 से 23 सितंबर तक मेडिकल लगाकर अवकाश ले लिया था कितने संजीदा अपराध में भी वैभव लापरवाह बने रहे इतना ही नहीं समय-समय पर यह भी आरोप है कि रिजॉर्ट मालिक से वैभव की बड़ी मित्रता थी इससे पहले प्रभारी पटवारी रहे विवेक भी निलंबित हो चुके हैं वहीं जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंड ने बताया है की रिपोर्ट में बुलडोजर किसने चलाया को लेकर चल रही अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है तहसील प्रशासन नहीं बुलडोजर चलाया है हालांकि जिलाधिकारी यह भी सफाई देते हैं कि उनका बयान जो अखबारों में प्रकाशित हुआ कि बुलडोजर चलाने की उन्हें जानकारी नहीं है उस वक्त पर यह प्रकरण उनकी संज्ञान में नहीं आया था वहीं इस पूरे मामले में एडीएम पौड़ी इला गिरी के नेतृत्व में कमेटी बना दी गई है जो कि इस पूरे प्रकरण की जांच के अलावा रिसोर्ट निर्माण व रिजॉर्ट की भूमि स्वीकृति से ऊपर हो रहे कार्यों व व व सरकारी भूमि पर हुए कब्जों की जांच करेगी