भारी बारिश का कहर पहाड़ों में आफत तो मैदानी इलाकों में अलर्ट

ख़बर शेयर करें

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में  सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश बनी आफत का सबब, सड़कें बनी दरिय उत्तराखंड मे मानसून के दस्तक देते ही तीर्थ नगरी ऋषिकेश सहित आसपास के हिस्से में सुबह से ही मूसलाधार बारिश जारी है 

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में हो रही भारी बारिश के चलते त्रिवेणी घाट सड़क दरिया में तब्दील हो गई है वहीं मानसून की पहली बारिश ने नगर पालिका ऋषिकेश के सिस्टम की भी पोल खोल दी है दरअसल 27 जून को तीर्थ नगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर होने वाली गंगा आरती में सहभाग करने के लिए विदेशी डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं जिसकी जिला प्रशासन सहित नगर पालिका ऋषिकेश तैयारियों में जुटा हुआ हैं  तीर्थ नगरी ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट सड़क पर व्यवसाहियों के लिए सीजन की पहली बारिश आफत का सबब बनने लगी है सड़कों का पानी दुकानों के अंदर जाने से दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

 नदियों से घिरे लक्सर में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर DM द्वारा सिंचाई विभाग और बाढ़ चौकियों पर अलर्ट जारी

– पहाड़ और मैदान तक 3 दिनों से जारी मूसलाधार बरसात के बाद अब गंगा तटीय लक्सर क्षेत्र में नदियों के बढ़ते जलस्तर गांवों में भी बाढ़ के आसार नजर आ रहे हैं गंगा तटीय कलसिया गांव में बीते दिनों अवैध खनन के कारण मानसून से पूर्व ही तटबंध के क्षतिग्रस्त होने से बाढ़ की संभावना जताई जा चुकी थी वंही गंगा सहित पथरी और बाणगंगा के अलावा सोलानी नदियों से घिरे लक्सर क्षेत्र में 3 दिनों से लगातार मूसलाधार बरसात से भी ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं इसका संज्ञान लेकर DM धीराज गर्ब्याल द्वारा गंभीरता बरती जा रही है उनके मुताबिक जलस्तर बढ़ने की स्थिति में सिंचाई विभाग और बाढ़ चौकियों पर सक्रियता बढ़ाई गई है