परिवहन विभाग में एक और बड़ी तबादला सूची हुई जारी कई प्रकार की चर्चाएं हुई आम

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड परिवहन महकमे में तबादलों का सिलसिला जारी है नियम विरुद्ध व एक्ट, विचलन को दरकिनार कर पहले आरटीओ स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया जिसमें पात्रता सूची की भी हवा निकल गई अब कर्मचारियों की भी एक बड़ी लंबी चौड़ी लिस्ट हस्ताक्षर कर जारी हो गई है हालांकि यह बड़ी चौंकाने वाली बात है कि 22 तारीख को अगर यह तबादले हो गए थे तो फिर कर्मचारियों की यह तबादला सूची सामने क्यों नहीं आ सके या वजह कुछ और है

कर्मचारियों में इस सूची को लेकर भी कई तरीके की चर्चाएं आम है जबकि आरटीओ स्तर के अधिकारियों की विवादित तबादला सूची की चर्चा सचिवालय से लेकर आम आदमी में साफ तौर पर देखी और सुनी जा सकती है आज कर्मचारियों की 22 तारीख की डेट में तैयार होकर जारी हुई सूची को लेकर भी कई प्रकार की गंभीर चर्चाएं आम है

एक ओर तो परिवहन विभाग समय अवधि पूर्व होने से पहले ही कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर विचलन में समय की मांग कर रहा था वहीं दूसरी ओर 22 तारीख में हुए इन सभी तबादला सूची को लेकर भी अलग-अलग चर्चाएं आम है