देहरादून राज्य में एक ओर जहाँ भर्ती में घोटाले पेपर लीक जैसे मामलो को लेकर राज्य सरकार व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाने में जुटी है। विधानसभा अध्यक्ष ने आज ही विधानसभा में 250 नियुक्तिों को अवैध करार देते हुये सभी निरस्त कर दी है। वहीं राजधानी के ही डीएवी कॉलेज के निकट एक शिक्षिका को छात्रो ने ही पैसे लेकर परीक्षा मे एक एक हजार रूपये लेकर पास कराने के एवज में खुद ही पकड लिया। शिक्षिका के पति डीएवी कॉलेज के निकट एक इंस्टीयूट चलाते है जहाँ शिक्षिका छात्रों को बुलाकर पैसा देने की एवज में पास करने व अच्छे नंबर देने का दावा करती थी। हंगामे के बाद कुछ छात्रो ने इस मामले की शिकायत पुलिस से करते हुये कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी छात्र संगठन ने प्राचार्य डीएवी को ज्ञापन देकर कारवाई की मांग की है