राजधानी में अवैध खनन से लेकर कानून व्यवस्था व नशे के कारोबार पर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून की कानून व्यबस्था से लेकर जमकर अवैध खनन की शिकायत पर कांग्रेस महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय में मुलाकात कर देहरादून में शराब तथा अवैध खनन के बढते मामलो को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा कि देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में नशीले पदार्थों एवं शराब के साथ ही अवैध खनन के बढते अवैध कारोबार से जुडे असामाजिक तत्वों की ओर आकर्षित कराना चाहता हूं। जहां एक ओर देहरादून महानगर के विभिन्न क्षेत्रों जिनमें पटेलनगर, मेहूवाला, राजीव नगर, डालनवाला, बिन्दाल बस्ती, पूरण बस्ती भाग दो, आर्य नगर आदि क्षेत्रों में विगत काफी लम्बे समय से नशीले पदार्थों एवं शराब का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है वहीं लांघा रोड़, धर्मावाला, सेलाकुई सहित पछुवादून क्षेत्र में अवैध खानन एवं ओवर लोडिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।लालचन्द शर्मा ने कहा कि नशे तथा अवैध खानन के इन कारोबारियों द्वार स्थानीय पुलिस की मिली भगत से हो रहे हैं जिसकी शिकायत आम जनता द्वारा कई बार की गई परन्तु कार्रवाई नहीं हो पा रही है। अवैध खनन की ओवर लोडिंग से रोज दुर्घटनायें घटित हो रही हैं। देहरादून महानगर के उपरोक्त इलाकों में पुलिस की मदद से हो रहे अवैध नशे के कारोबार के कारण आये दिन झगडे फसाद एवं आपराधिक घटनाओं के कारण आम जनता दहशत में है।कांग्रेसजनों ने यह भी कहा कि यातायात व्यवस्था में तैनात सी.पी.यू. के जवानों का कार्य वाहनों के चालान काटने तक सीमित रह गया है जिसके कारण घण्टाघर, किशन नगर चैक सहित अनेक बडे चैराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है साथ ही यातायात व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है।उन्होंने मांग की कि देहरादून में अवैध नशे व अवैध खनन के कारोबार पर रोक लगाई जाय।