सरस मेले में कीचड़ व गंदगी का अंबार,जनता दुकानदार दोनो परेशान

ख़बर शेयर करें
सरस मेले में प्रवेश द्वार पर गंदगी कीचड़

देहरादून राजधानी के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में आयोजित सरस मेले में तमाम तैयारियों व साफ सफाई के दावों की हवा निकल गई है। बरसात में सरस मेले के प्रवेश दार पर ही गंदगी और कीचड़ का अंबार लगा हुआ है। दुकानदार जहाँ परेशान है वहीं सामान देखने खरीदने पंहुच रहे लोग कीचड़ व गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हो रहे है। कहने को तो इस सरकारी आयोजन में अधिकारी लगातार निरीक्षण पर रहते है और व्यवस्था दुरुस्त करते है लेकिन वो भी मेला स्थल पंहुचकर केबिन में बैठने अथवा आयोजको में ही व्य़स्त हो जाते है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मेले का उद्घाटन किया था

देहरादून में 6 अक्टूबर से  सरस मेले में विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध उत्पादों को खरीदने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने का आयोजन किया गया।आत्मनिर्भर भारत के. के मिशन के तहत ग्राम्य विकास विभाग और जिला प्रशासन की ओर से रेसकोर्स स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में गुरुवार से मेला शुरू हो चुका है। यह मेला 16 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में विभिन्न राज्यों से 250 स्टाल लगवाने का दावा किया गया है लेकिन बरसात के बाद मेले में सन्नाटा पसरने के साथ ही जो ग्राहक पंहुच रहे है वो परेशानी से दो चार होने को मजबूर हो रहे है।एक दुकानदार कहते है

कि व्यवस्था सुधारने के लिये हम संपर्क कर रहे है लेकिन कोई सुनने वाला नही है। पहाड से कई स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद यहाँ बेचने के लिये पंहुचे है लेकिन बदहाल इंतजाम के चलते ग्राहक ही नही पंहुच पा रहे है।खरीददारी करने आई महिला सुमन देवी ने बताया है कि जिस प्रकार के इंतजाम किये है वो सिर्फ लोगो की परेशानी बढाने मात्र के लिये किेये गये है। फोटो देखकर आप सहज ही अंदाजा लगा सकते है।   —