सीएम योगी कल केदारनाथ में,ये होगी पूजा पाठ।

ख़बर शेयर करें

देहरादून जेड प्लस सिक्योरिटी प्राप्त मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ कल दोपहर तीन बजे राजकीय वायुयान से उत्तराखंड पहुंच रहे है।सीएम योगी को दून एयरपोर्ट पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रिसीव करने के साथ ही उनके साथ पूरे यात्रा के दौरान साथ रहेंगे। सीएम योगी के करीब 24 घण्टे के उत्तराखंड दौरे में उनका अधिकतर समय आद्यात्मिक व पूजा पाठ में बीतेगा।

सीएम योगी केदारनाथ जी मे 16 नवम्बर को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ रात 2 बजे से तड़के 4 बजे तक होने वाली खास पूजा में शामिल होंगे, इसके बाद धाम की सफाई व पूजा पाठ का एक और दौर होगा।सुबह करीब 6 बजे कपाट बंद होने के समय दोनो सीएम के डोली रवाना होने तक धाम मौजूद रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है।सबसे खास बात ये है की इन सभी पूजा अर्चना में आम जनता भी मौजूद रहेगी सुरक्षा के प्रबंध तो किये गए है परंतु किसी को रोका नही गया है।इसके बाद दोनों सीएम बद्रीनाथ में उत्तरप्रदेश सरकार के प्रस्तावित एक निर्माण कार्यकम में शामिल होंगे।दोपहर तक दोनो मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से वापस देहरादून पहुंच जाएंगे।दून एयरपोर्ट पर सीएम योगी का राजकीय वायुयान उन्हें लेकर लखनऊ रवाना हो जाएगा।

आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार के मुताबिक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है।चेकिंग के साथ ही सत्यापन अभियान चमोली रुद्रप्रयाग दोनो जिलो में किया जा रहा है।कप्तानों को निर्देश दिए गए है।