हिमाचल चुनाव में सीएम धामी की धमक लगातार चुनावी तैयारियो में व्यस्त

ख़बर शेयर करें

शिमला से सिरमौर तक धामी की धमक

हिमाचल में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व और सुशासन की धमक पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी देखने को मिल रही है, यही कारण है कि शिमला से लेकर सिरमौर तक के भाजपा प्रत्याशी सीएम धामी की जनसभा की माँग कर रहे हैं।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हिमाचल के जुब्बल कोटखाई में जनसभा करेंगे। बीते रविवार को भी मुख्यमंत्री धामी ने हिमाचल की 3 विधानसभा सीटों पर अलग-अलग जनसभाएं की थी जिनमें बड़ी संख्या में स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया था। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की पांच विधानसभा सीटों पौंटा साहिब, नाहन, पछाद के अलावा रेणुका जी एवं सलाई पर सीएम धामी पहले ही रैली कर चुके हैं। अब शुक्रवार को शिमला ज़िले के जुब्बल कोटखाई में धामी दोपहर दो बजे जनसभा करेंगे।

बता दें हिमाचल विधानसभा की कई सीटें सीधे तौर पर उत्तराखंड के विकासनगर, चकराता और क्षेत्र से लगती है ऐसे में धामी की जनसभा लगभग आधे दर्जन सीटों पर बेहद महत्वपूर्ण हो सकती हैं।