हरिद्वार में जिला अध्यक्ष भाजपा के लिए लॉबिंग से पहले ही नाम हो गया तय,चर्चाएं देहरादून तक पहुंची

ख़बर शेयर करें

भाजपा में हरिद्वार और रुड़की जिलाध्यक्ष पद को लेकर जोर आजमाइश शुरू सभी दावेदार कर रहे अपनी जोरदार लॉबिंग
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश टीम की घोषणा होने के बाद अब शीघ्र ही पार्टी नए जिला अध्यक्षों की घोषणा करने जा रही है अभी तक भारतीय जनता पार्टी में 14 संगठात्मक जिले थे जिनकी संख्या बढ़ाकर 20 की जा सकती है हरिद्वार को भी 2 जिलों में बांटा जा रहा है जिनमें हरिद्वार और रुड़की जिले को अलग-अलग किया जाएगा हरिद्वार जिले के सक्रिय दावेदारों की बात की जाए तो उनमें आशुतोष शर्मा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है सूत्रों के अनुसार आशुतोष शर्मा का जिला अध्यक्ष बनना लगभग तय है क्योंकि वे प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार के खासम खास है एवं आशुतोष शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए प्रदेश संगठन मंत्री द्वारा स्वयं जोरदार लॉबिंग की जा रही है वही निशंक खेमे से अनिल अरोड़ा,संदीप गोयल का नाम लिया जा रहा है अन्य दावेदारों में योगेश चौहान,विकास तिवारी,डॉ विनोद आर्य के नाम भी चर्चा में है वहीं दूसरी ओर रुड़की जिले के लिए पवन तोमर दिनेश पवार सुनील साहनी अजीत चौधरी किरण चौधरी और अमन त्यागी के नाम प्रमुखता से चल रहे हैं