हरिद्वार पुलिस बदमाश में मुठभेड़ 25 हजार का इनामी हुआ अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार पुलिस से मुठभेड़ में ₹ 25000 के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली

2 वर्ष पूर्व पथरी क्षेत्र में हुई डकैती में था वांछित

घायल बदमाश को अस्पताल किया गया भर्ती

एसएसपी हरिद्वार द्वारा अस्पताल जाकर जाना घायल का हाल, जानकारी लेकर अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

थाना भगवानपुर

आज शाम ग्राम खेड़ी शिकोहपुर से कुछ पहले मदनपुर हसनपुर रोड पर थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार, जो मदनपुर हसनपुर की तरफ से आ रहा था, अचानक पुलिस को देखकर पुलिस टीम पर जानलेवा फायर कर मोटरसाइकिल वापस मोड़कर हवाई फायर करते हुए तेजी से वापस जाने लगा जिस पर चेकिंग कर रहे दरोगा नरेंद्र सिंह द्वारा थाना भगवानपुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण को सूचना देने के साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार बदमाश का पीछा किया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा रुड़की कंट्रोल रूम को सूचना दिए जाने जिसपर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सीआईयू रुड़की को भी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

बदमाश मदनपुर हसनपुर तिराहे से बड़कला जाने वाली रोड पर मोटरसाइकिल छोड़कर गन्ने के खेतों में भाग गया तब तक थाना भगवानपुर एवं सीआईयू रुड़की पुलिसकर्मियों के आ जाने पर पुलिस टीम द्वारा बदमाश की गन्ने के खेत के चारों तरफ घेराबंदी की गई।

बदमाश द्वारा लगातार पुलिस टीम पर फायर झोंकने पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में उक्त बदमाश घायल हो गया जिसके दाहिने पैर में गोली लगी। बदमाश को उपचार हेतु सरकारी हॉस्पिटल रुड़की भिजवाया गया।

सिविल अस्पताल रुड़की जाकर एसएसपी हरिद्वार श्री परमेन्द्र डोबाल द्वारा घायल बदमाश शहजाद पुत्र शेरु निवासी भंगेड़ी कोतवाली रुड़की हरिद्वार का हाल-चाल जाना गया एवं एसपी देहात श्री स्वप्न किशोर सिंह से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

घायल बदमाश

शहजाद पुत्र शेरू निवासी भंगेड़ी, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार

लंबा चौड़ा है घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास-

उक्त घायल बदमाश शहजाद पर डकैती समेत करीब आधा दर्जन गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं। इसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी परंतु बेहद शातिर होने के चलते शहजाद द्वारा बार-बार अपना ठिकाना बदले जाने के कारण यह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था लगातार फरार रहने पर शहजाद पर ₹ 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था।

1) – मु०अ०सं० 411/21 धारा 395, 412,
455 ipc थाना पथरी

2) – मु०अ०सं० 80/22 धारा 379 ipc थाना पथरी

3) – मु०अ०सं० 79/22 धारा- 379 ipc
कोतवाली देवबंद, उत्तर प्रदेश

4) – मु०अ०सं० 352/21 धारा 380 ipc थाना झबरेड़ा

5) – मु०अ०सं० 515/ 21 धारा 380, 411 कोतवाली रुड़की

पुलिस टीम–
थाना भगवानपुर एवं सीआईयू रुड़की पुलिस टीम