हरिद्वार में भाजपा समर्थक मदन कौशिक के करीबियों का उत्पात ,मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

भाजपा विधायक मदन कौशिक के समर्थक युवाओं का एक वीडियो शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हरिद्वार विधायक के करीबी बताए जा रहे युवक इस कदर बेखौफ नजर आ रहे हैं कि उन्हें अब चलती सड़क पर भी किसी को बिठाकर पीटने से कोई गुरेज नहीं है। शनिवार दोपहर इन्हीं युवकों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की भी कार्यक्रम के दौरान सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी कि उस पर आरोप था कि उसने ही इनकी मार पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने खन्ना नगर की गली नंबर 3 के पास फायरिंग भी की।
भाजपा विधायक मदन कौशिक के  समर्थित भाजपा कार्यकर्ताओं की हनक अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है।उनके समर्थकों पर पहले भी कई आरोप लगते रहे हैं। ताजा मामला विधायक जी के घर की गली के बाहर का है. जहां खन्ना नगर स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ भाजपा कार्यकर्ता लाठी-डंडों से लैस होकर एक युवक को जमीन पर बिठाकर ताबड़तोड़ पिटाई कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि दीपक शर्मा नामक यह युवक खन्ना नगर की गली नंबर 5 का ही रहने वाला है।इसकी पिटाई इस बात पर की गई कि इसने एक भाजपा नेता के भाई की अपने साथियों के साथ मिलकर शुक्रवार को पिटाई की थी।
जिसका पता लगने के बाद भाजपा नेता अपने साथियों के साथ खन्ना नगर के बाहर ही जा पहुंचे. जिसके बाद इसकी जमकर धुनाई कर दी. इसी दौरान किसी ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद ये लोग और ज्यादा आग बबूला हो गये. तब उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने दीपक टंडन की तहरीर पर कुल 45 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें विष्णु अरोड़ा, श्रेय श्रास्त्री वासु शर्मा, कृष्णा अरोड़ा, लक्की भदौरिया, कुशल पाल सैनी, उधम सैनी,  विपिन रावत, हेमशंकर, नोनी पेवल, सौरववैद, शुभम वशिष्ठ, अमन यादव, कुन्नू पहाड़ी, कुनाल अरोड़ा को नामजद किया गया है। बाकी 30 अज्ञात हैं। आरोप है कि हमलावर तलवार, डंडे और रिवाल्वर लेकर घर में घुसे और मारपीट कर जान से मारने की नीयत से विष्णु अरोड़ा और लक्की भदौरिया ने गोली चलाई। गोली दीवार पर लगी और दीपक टंडन बाल-बाल बचा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर लिया है।