चमोली जिले में भारी बारिश बादल फटने की घटनाओं ने मचाई तबाही

ख़बर शेयर करें

 देर रात चमोली के विकासखंड थराली के दूरस्थ क्षेत्र में बादल फटने से प्राणमती नदी उफान पर है जिसके चलते  2 मोटर पुलिया सहित 1झूला पुल बह जाने से थराली , और सुना गाँव जोड़ने वाला 3 तीनों पुल बह जाने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई, 

दूसरी और पिंडर नदी का जल स्तर बढ़ने से कर्णप्रयाग में नमामि गंगे के एसटीपी प्लांट के नजदीक पहुंचा नदी का जलस्तर

वही पीपलकोटी कार्यालय  के ऊपर से  मलवा आने से कई गाड़ी मलवे में दब गये , देहरात बारिश से ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी , छिंनका , नन्दप्रयाग, हाईवे मलबा आने के कारण मार्ग बंद हुआ है।