आईएएस आनंद वर्धन बने अपर मुख्य सचिव सीएम,टीम पुष्कर में अहम पोजिशन मिली

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य के युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी नौकरशाही की ओवरहॉलिंग के साथ ही योग्य ईमानदार व वर्क ओरियंटड अफसरों को तरजीह देते हुये अहम तैनाती देना शुरु कर दिया है। राज्य में मुख्य सचिव के पद पर एसएस संधु के बाद सीएम पुष्कर ने अपनी टीम में बतौर एसीएएस आनंद वर्धन पर भरोसा जताया है। शांत स्वभाव के वर्धन बीते लंबे समय से लगातार अनदेखी सह रहे थे सीनियर होने के बावजूद उनके चार्ज जूनियर अफसरों को दिये जाने के मामले भी सुर्खियो में रहे है। वर्धन ने आबकारी ,गृह ,सिंचाई ,वन,उच्च शिक्षा जैसे महकमो में शानदार काम किया है। अब सीएम के एसीएस बनने के बाद ये भी तय माना जा रहा है कि सरकार के निर्णयो में वर्धन की पसंद न पसंद भी मायने रखेगी।