उत्तराखंड की नई पर्यटन नीति के अहम बिंदु

ख़बर शेयर करें

मुख्य बिन्दु :-

  1. नई नीति आगामी 7 वर्षों ( 2030 तक) के लिए
  2. पूंजीगत सब्सिडी हेतु 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक प्राविधान
  3. (1) कौशल प्रशिक्षण (Skill Training)

(2) मार्केटिंग

(3) अपशिष्ट उपचार (Waste Treatment)

— के लिए प्रोत्साहन (Incentives) देने का प्राविधान

  1. पूंजीगत सब्सिडी, नई आतिथ्य ईकाईयों (Hospitality Units) के साथ-साथ ऐसी पुरानी आतिथ्य ईकाईयों को भी दिया जायेगा, जो सेवा विस्तार (Expand ) या विविधता (Diversity) करना चाहते हों ।
  2. नये पर्यटन उत्पादों (New Tourism Products) और सेवाओं, जैसे- हेली टुरिज्म, कारावान टुरिज्म, एडवेंचर टुरिज्म कैब आपरेटर (केवल ईलेक्ट्रिक वेहिकल्स के लिए ) आदि के लिए 100 प्रतिशत पूंजीगत सब्सिडी का प्राविधान ।
  3. स्थापित आतिथ्य ईकाईयां (Existing Hospitalities), जो पूंजीगत सब्सिडी नहीं चाहती हैं, अतिउच्चदर आतिथ्य सेवाओं (High Premium Value Hospitalities), विदेशी पर्यटकों और MICE (Meeting Incentive Conferences & Exihibitions) आदि के लिए प्रोत्साहन

(Incentives) प्राप्त कर सकती हैं।