नशा मुक्त देवभूमि के तहत लक्सर कोतवाल ने की अहम बैठक

ख़बर शेयर करें
   *ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 एवं ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने हेतु एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर ग्राम  खण्डंजा कुतुबपुर में आयोजित किया गया चौपाल का

    मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उत्तराखंड को  ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025*  एवं *ऑपरेशन मर्यादा  को सफल बनाने  हेतु  आज दिनांक 12.08.2023 को ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर में  *SSP* हरिद्वार के आदेश पर  *चौपाल कार्यक्रम* आयोजित किया गया जिसमें सभी ग्रामीणों के साथ नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में  चर्चा की गई व *मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा ग्रामीणों को देहात के अंदाज में समझाया गया कि जितनी शिद्दत से हम अपने खेत की डॉल की रक्षा करते हैं उतनी ही बारिक तरीके से अपने बच्चे को भी देखना है कि कहीं वह गलत संगत में तो नहीं पड़ गया है अगर हम अपने अपने बच्चों की देखभाल या उन पर नजर रखेंगे मैं समझता हूं कि आने वाला समय हमारा नशा मुक्त भारत बनने का सपना साकार करेगा*  व सभी ग्रामीणों को चेताया कि  नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ  पाया गया तो उसके विरुद्ध भी उसी प्रकार से कार्रवाई की जाएगी जैसा कि नशे के कारोबारी के विरूद्ध की जाती है  गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई जिसमें ग्रामीणों द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु आश्वासन दिया गया है। व ग्रामीणो को *ऑपरेशन मर्यादा* के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जो व्यक्ति  धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थानो एवं नदियों के आसपास गंदगी फैलाते है व नशे व हुडदंग करते है कि सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त *गौराशक्ति एप्स,* *उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्स एवं साइबर क्राइम* के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।