अवैध रूप से चला हुक्का अथवा बार तो थानेदार होंगे जिम्मेदार।

ख़बर शेयर करें
एसएसपी योगेंद्र रावत

देहरादून अवैध रूप से हुक्का बार,शराब परोसने पर अब सम्बंधित थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी जिम्मेदार होंगे।एसएसपी योगेंद्र रावत ने नाराजगी जताते हुए ये आदेश जारी कर दिए है।इसकी वजह ये भी है कि एसपी सिटी सरिता डोभाल की रेड में अवैध हुक्का बार पकड़ में आ गए थे जबकि थानां स्तर से कारवाई पहले ही होनी चाहिए थी।

कल हुई रेड के दौरान एसपी सिटी सरिता।डोभाल


शहर भर में हुक्का बार/पब/रेस्टोरेंट  पर हुई छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा 11 हुक्का बार/पब/रेस्टोरेंट के विरुद्ध अवैध तरीके से हुक्का परोसे जाने पर पुलिस एक्ट में तथा दो हुक्काबार संचालकों के विरुद्ध शराब पिलाने पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई थी।  उक्त संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया गया की किसी थाना क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि संचालित होने में यदि किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता प्रकाश में आती है तो संबंधित पुलिस कर्मी के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी साथ ही उपस्थित अधिकारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को स्पष्ट तौर पर हिदायत देने के निर्देश दिए कि यदि भविष्य में किसी थाना क्षेत्र में किसी रेस्टोरेंट्स/हुक्का बार/ क्लब आदि में अवैध रूप से हुक्का या शराब परोसे जाने अथवा सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा शराब पीये जाने की घटना प्रकाश में आती है तो संबंधित थाना/ चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी,  इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने- अपने सर्किल में स्थित रेस्टोरेंट्स/हुक्का बार/ क्लब आदि स्थानों में सप्ताह में एक बार संबंधित थाना / चौकी प्रभारी के साथ आकस्मिक चेकिंग कर इस बात को सुनिश्चित कर ले कि सभी हुक्का बार/ क्लब संचालकों द्वारा हुक्का बार के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित दिशा- निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन किया जा रहा है।