आईजी अभिनव आदेश- 26 लाख लूट का जल्द करें खुलासा,लापरवाहों पर होगा एक्शन।

ख़बर शेयर करें

देहरादून हरिदार के रानीपुर में हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या मामले के खुलासे के बाद हरिदार पुलिस अब कनखल थाना क्षेत्र में हुई 26 लाख की लूट के खुलासे में जुटेगी। आपको बताते चलें कि आईजी गढवाल अभिनव कुमार ने हरिदार पुलिस को कुछ अहम टिप्स दिये थे जो कि डबल मर्डर जैसी वारदात के खुलासे में अहम साबित हुए थे। आईजी गढवाल ने कहा है कि लंबित खुलासों की समीक्षा सूचीबद्ध तरीके से की जाय़ेगी।

ये था मामला
हरिद्वार के कनखल कनखल स्थित शक्तिनगर में हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने एक शराब कारोबारी के मैनेजर को गोली मारकर 26 लाख रुपए लूट लिए थे। बदमाशों ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से मात्र दो मिनट में लूट की पूरी घटना को अंजाम दिया था। 14 सितंबर रविवार देर रात हुई 26 लाख की लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। लूट की यह पूरी घटना शराब कारोबारी के ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीशराब कारोबारी सागर जायसवाल के छोटे भाई अनंतराम जयसवाल और उनका मैनेजर गयापाल तीन ठेकों से नकदी एकत्र करने के बाद रविवार रात को करीब 11 बजे बोलेरो से कनखल स्थित शक्तिनगर पहुंचे। अनंतराम बोलेरो से उतरकर दूसरे तल पर बने ऑफिस पर चले गए। इसी समय ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी संजय उर्फ छोटा कैश लेने नीचे आया। बोलेरो में बैठे मैनेजर गयापाल और संजय कैश निकालने लगे।तभी वहां पर मौजूद दो हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर कैश लूटने का प्रयास किया। गयापाल और संजय ने इसका विरोध किया। एक बदमाश ने गयापाल पर पिस्टल से फायर कर दिया। गोली गयापाल की पैंट की बेलट से लटक रही चॉबी से टकराकर निकल गई, जबकि संजय को सिर पर पिस्टल के बट से वार घायल किया गया था। मात्र दो मिनट में बदमाश शराब की खाली पेटी में रखी 26 लाख की नकदी को लेकर फरार हो गए। इसी बीच एक तीसरे बदमाश ने सड़क पर हवाई फायरिंग भी की थी।