आईजी गढ़वाल ने हरिद्वार पुलिस के कामकाज की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून आईजी गढ़वाल द्वारा जनपद हरिद्वार के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ आयोजित की 
अभियान में तेजी लाने हेतु अधीनस्थों को दिए कड़े दिशा निर्देश
उत्तराखंड पुलिस ऐप एवं इनामी/वांछित की गिरफ्तारी में हरिद्वार में अच्छा काम हुआ है, लम्बित केसों के निस्तारण एवं चल रहे अभियानों पर फोकस करने हेतु कहा है 
आज करन सिह नगन्याल पुलिस महानिरिक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा जनपदीय पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में सर्किलवार अपराध समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में सर्वप्रथम पुलिस मुख्यालय एंव परिक्षेत्रीय स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए समस्त पुलिस अधीक्षक/ *क्षेत्राधिकारियों को वर्तमान में चल रहे अभियान मैं और तेजी लाने एवं संबंधित प्रभारियों से बैठक कर अभियान को सफल बनाने हेतु हर एंगल से विचार एवं कार्यान्वयन हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश दिए*।

उपस्थित सभी से प्रचलित अभियान में व्यक्तिगत योगदान देते हुए शत प्रतिशत अभियान को सार्थक बनाये जाने की अपेक्षा की गई।
सर्किलवार समीक्षा करते हुए *विगत वर्षों से लम्बित पड़े संगीन अपराधों (एसआर केस) पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए आई.जी सर द्वारा मामलों को शीघ्र ही निस्तारण करने हेतु कहा गया।* अलग-अलग लंबित पड़ी विवेचना में लंबित का कारण विधि विज्ञान प्रयोगशाला, डॉक्टर का मंतव्य अथवा अन्य किसी टेक्निकल सपोर्ट हेतु विशेष प्रयास करते हुए विधिनुसार मामले का निस्तारण करने हेतु कहा गया।
अभियान का आशय केवल दिखावा नहीं होना चाहिये उसका भय अपराधियों में होना बहुत जरुरी है जिससे कि आगे होने वाले अपराधों पर अंकुश लग सके। 
जिन अपराधियों पर इनाम की राशि बढ़ानी है या जिसकी कुर्की की जानी है उस पर समस्त क्षेत्राधिकारी समीक्षा करें एवं तत्काल पत्राचार करते हुए ध्यान रखें कि *कोई भी आदतन अपराधी छूटना नहीं चाहिए अपराधी को सजा दिलवाना पुलिस का काम है* हमें भयमुक्त समाज बनाना है। 
 गोष्ठी में निम्न महत्वपूर्ण तथ्य कहे गए–▪️ 6 महीने से अधिक विवेचनाओं को विधिनुसार जल्दी निस्तारित करें। 1 वर्ष से अधिक लंबित विवेचना पर फोकस करें।▪️–इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में जनपद हरिद्वार ने बेहतर काम किया है परंतु इसमें और तेजी लानी है।▪️–वांछित परिणाम कराएं/बढ़ाएं▪️–उत्तराखंड पुलिस (गोरा शक्ति) एप पर जनपद हरिद्वार में बेहतर काम हुआ है।▪️–विगत महीने में लंबित पड़ी विवेचना के निस्तारण में कार्यवाही संतोषजनक है परंतु इसमें और भी सुधार किए जाने की काफी गुंजाइश है।▪️–जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्दी ही चेतक कर्मियों को नया सिम (नंबर) दिया जाएगा।▪️–विभागीय जांचों का अनावश्यक लंबित होना ठीक नहीं, नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करें।▪️–आजकल ठंड का मौसम है कोहरा अधिक है इसलिए पुलिस की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है यथासंभव गस्त बढ़ाएं।