निराश्रित आवासीय विद्यालय के बच्चो संग आईएएस बीडी तिवारी ने मनाई दीपावली

ख़बर शेयर करें

देहरादून आमजन के प्रति संवेदनशीलन आईएएस अफसर बंशीधर तिवारी छोटी दीवाली के अवसर पर देहरादून के बनियावाला दन स्थित नेताजी सुभाष चंद बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंच गए जहां देशभर के अतिनिर्धन, असहाय और अनाथ बालिकाओं को राज्य सरकार मुफ्त शिक्षा प्रदान करती है।बंशीधर तिवारी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महानिदेशक शिक्षा और महानिदेशक सूचना के पद पर भी तैनात है। अवकाश के दिन जहा कई अफसर जहर पर या अवकाश पर है ऐसे में संवेदनशील आईएएस बंशीधर तिवारी का ये रवैया इन्हे ऑटो से अलग बनाता है।आपको बताते चलें की इससे पूर्व भी वो इस स्थान पर आते रहे है और सीएम पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर इस स्थान पर लाने बच्चो को उपहार दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही थी।

 आवासीय विद्यालयों में पढ़ रहे इन बच्चों को सबसे ज्यादा स्नेह, और उत्साहवर्धन की सबसे ज्यादा जरूरत है।

बीडी तिवारी  नेताजी सुभाष चंद बोस आज आवासीय बालिका छात्रावास पहुंच गए। उन्होंने बच्चों के साथ दीप जलाया। उन्हें विशेष भोजन करवाया। अच्छे उपहार दिए और फिर उनके साथ जमकर दीपावली पूर्व संध्या पर  गढ़वाली गानों पर बच्चों के साथ  थिरकते दिखे।