वन विभाग के मुखिया हॉफ मामले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखण्ड से आज की सबसे बड़ी खबर
पिछली भाजपा सरकार में राजीव भरतरी को वन मुखिया के पद से हटाए जाने के बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले राजीव भरतरी को आखिरकार हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दरअसल हाईकोर्ट ने सरकार को राजीव भरतरी को मंगलवार सुबह 10:00 बजे वन मुखिया का चार्ज देने के निर्देश दे दिए हैं। इससे पहले खुद को हॉफ पद से हटाए जाने के खिलाफ राजीव भरतरी ने कैट का दरवाजा खटखटाया था, जहां से राजीव भरतरी कि फिर से हॉफ पद पर बहाली किए जाने का निर्देश दिया गया था लेकिन राज्य सरकार की तरफ से रिव्यू पिटिशन डाली गई यही नहीं इस मामले में वन मुखिया विनोद सिंघल की तरफ से भी रिव्यू पिटिशन डाली गई इन दोनों ही याचिका को कोर्ट ने खारिज भी कर दिया था। ऐसे में अब हाईकोर्ट ने ऑनलाइन सुनवाई करते हुए मंगलवार को सुबह 10:00 बजे राजीव भरतरी को चार्ज दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि पिछली भाजपा सरकार में राजीव भरतरी को कॉर्बेट में अवैध निर्माण और पेड़ काटे जाने के मामले में आरोपित करते हुए हटाया गया था, और इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। राजीव भरतरी के हाई कोर्ट में वकील अभिजय नेगी ने कोर्ट की तरफ से दिए गए निर्देशों की जानकारी दी है।