देहरादून राजधानी में NEET छात्रों को लेकर आने वाली स्पेशल ट्रेन भले ही खाली आयी हो लेकिन एक्जाम देने वाले अभ्यर्थियों की कमी नही है। रेसकोर्स चन्दनगर इलाके में बने सेंटर पर छात्रों की भारी भीड़ जुटी। हालांकि यहाँ इंतज़ाम सीमित ही नजर आए। शिक्षक ही व्यवस्था बनाते दिखे। DM के आदेशों के बावजूद मौके पर व्यवस्था बनाने को जिम्मेदार नही दिखे। हालात व भीड़ देख स्थानीय लोग भी भयभीत दिखे। ये नजारा पेपर देने से पहले का था। स्थानीय लोगो को चिंता ये भी है कि पेपर के बाद लौटते वक्त और भी लापरवाही के हालात दिख सकते है।