हरीश रावत ने सरकार व मुख्यमंत्री से किया बड़ा अहम सवाल,हरदा आज भी आपने स्टैंड पर कायम

ख़बर शेयर करें

देहरादून  पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता व चुनावो में कैंपने प्रमुख हरीश रावत ने सरकार के खिलाफ बडा हमला बोला है। विधानसभा चुनावो में हुई रोजगार के मुद्दे की इंट्री पर मंत्री सुबोध उनियाल व सरकारी तंत्र को हरीश रावत ने करार जवाब दिया है। हरीश रावत ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुये कहा है कि यदि सरकार जो आंकडे पेश कर रही है वो ही आंकडे उनके अलग अलग नेता क्यों दे रहे है इतना ही नही जो अध्याचन कांग्रेस राज में जारी हुए थे उन पर ही नियुक्तियाँ शत प्रतिशत सरकार नही करा पाई है

देहरादून पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल पूछते हुये कहा है कि वो अपने प्रत्येक विभाग की जांच करायें व मेरे वो आदेश सावर्जनिक कर दें जिसमें मैने शुक्रवार अथवा जुम्मे की नमाज पर अवकाश देने को कहा हो। दरअसल कल एक कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंच से बोलते हुये कहा था कि मैने ईगास पर छुट्टी दी है हरीश रावत ने शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया था।