हरि की पैडी से मंशा देवी तक रोपवे

ख़बर शेयर करें

देहरादून तीर्थ नगरी के रूप में विश्व विख्यात धर्मनगरी हरिदार में सरकार मंशा देवी से हरि की पैडी के बीच रोपवे निर्माण कराने की तैयारी मे है। इसके लिये कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर इसे विधिवत मंजूरी देकर काम शुरु होगा। सरकार ने हरिदार दून के अलग अलग सर्किट में जरूरत व बजट को देखते हुये अलग अलग तरीके से प्लानिग की तैयारी की है।

मेट्रो परियोजना को गति देने के लिये नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने सचिवालय में बैठक कर तैयारी करने के निर्देश दिये है।हरिद्वार ,ऋषिकेष और देहरादून के 70 किमी के बीच मेट्रो परियोजना में मेट्रो की विभिन्न टेक्नोलॉजी प्रयोग मे की जाएगी।बैठक में मेट्रो परियोजना के रेट,यात्रियों और रूट पैटर्न पर चर्चा करते हुए परियोजना में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। हरिद्वार में पीआरटी , देहरादून में रोपवे ,हरिद्वार -ऋषिकेश में मेट्रो लाईट की सम्भवना पर विचार किया गया।हर की पैड़ी से चंडी देवी 2.5किमी तक रोपवे के लिये जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव वित्त अमित नेगी, सौजन्या, सचिव नगर विकास शैलेश बगोली, मेट्रो परियोजना के प्रबन्ध निदेशक जितेंद्र त्यागी थें।