हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में 3 बड़े खुलासे अब हरिद्वार हो रहा अपराध मुक्त

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार पुलिस की तेजतर्रार कार्यशैली से  नशा तस्करों  में खौफ   पंद्रह लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार      हरिद्वार(उत्तराखंड) बिजनौर(उत्तर प्रदेश) के गैंग का गठजोड़ ध्वस्तएसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना इलाके में नशे के विरुद्ध एक युद्ध की की गई है शुरूआत   ड्रग्स फ्री देवभूमि:मिशन 2025 के अंतर्गत हुई कार्यवाही
      थाना श्यामपुर पुलिस तथा सीआईयू व एडीटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की  सूचना पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तगण से 150 gm स्मैक (75/75 ग्राम) के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक उन्होंने धामपुर (बिजनौर) से सचिन नाम के व्यक्ति से खरीदी है,जिसके बारे में हरिद्वार पुलिस द्वारा जानकारी जुटाकर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अभियुक्त गणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया  
अभियुक्तगण-1.मुस्तकीम पुत्र मुर्तजा निवासी वार्ड नंबर 4 लंढौरा कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार
 2.मेहताब पुत्र स्वर्गीय कयूम निवासी ग्राम खंडजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम-थानाध्यक्ष विनोद थपलियालएसआई चरण सिंह चौहान एसआई विनय मोहन द्विवेदी, हेड कांस्टेबल दरमियान सिंह,का सुदेश खरोला 

हरिद्वार पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने को कसी कमर
 सरे आम महिलाओं से चेन खींच कर दहशत फैलाने वाले हुए चिन्हित
एसएसपी हरिद्वार की स्नैचर्स को चेतावनी, सब जायेंगे सलाखों के पीछे
गिरफ्त में आया चेन स्नेचर, पलक झपकते ही देता था वारदात को अंजाम
   एक गिरफ्तार, छः चेन स्नैचिंग की घटनाओं का हुआ खुलासा, चेन और कुंडल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,एक फरार
*कोतवाली ज्वालापुर*एसएसपी हरिद्वार द्वारा हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत हुए चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु दिए गए कड़े निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा चेन स्नेचिंग कर महिलाओं में दहशत फैलाने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त बाइक, 04 चेन व 01 कुंडल के साथ दबोचा गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी।
*गिरफ्तार अभियुक्त*मुसाहिब पुत्र स्व0 जाकिर निवासी घोड़ावाली थाना बहादराबाद
*वांछित अभियुक्त*आसिफ पुत्र शमशेर निवासी बेलड़ा कोतवाली रुड़की
उड़ रहे थे चोरी की बाइक के साथ,हत्थे चढ़े लक्सर पुलिस के
*7 मोटरसाइकिल के साथ 03अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद के देहात/सिटी क्षेत्रों में हुई मोटर साइकिल चोरियों के खुलासे के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हरिद्वार पुलिस ने अब तीन सदस्यों के सक्रिय वाहन चोर गिरोह को दबोचने में सफलता हासिल की।
वाहन चोरी में संलिप्त चोरों द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साईकिल से हरिद्वार की ओर जाने की मुखबिर द्वारा दी गई सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 03 संदिग्ध व्यक्तियों को फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक के साथ पकडा। तत्पश्चात की गई पूछताछ के आधार पर विभिन्न क्षेत्र सें चोरी की गयी 07 मोटरसाइकिलों को भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।  
*अभियुक्तों का विवरण*-(1) आकाश पुत्र सुमेर चन्द निवासी ग्राम अकोढा खुर्द थाना को0 लक्सर (2) अनुज पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम अकोढा खुर्द थाना को0 लक्सर (3) सागर पुत्र प्रीतम निवासी मानकमाजरा थाना भगवानपुर