एसएसपी प्रमेंद्र सिंह के निर्देशन में नशा कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही हरिद्वार पुलिस

ख़बर शेयर करें

एसएसपीके कुशल निर्देशन में नशा कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार पुलिस के बनाए जाल में फंस रही हैं अब बड़ी मछलियां

27 लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद

मुख्य अभियुक्त दबोचा

चांदपुर बिजनौर निवासी तस्कर अपने सगे भाई संग सुभाषनगर में किराए पर रहकर चला रहा था धंधा

गोरखधंधे से अर्जित संपत्ति की कुंडली हो रही तैयार, शीघ्र होगी कड़ी कार्यवाही

“एक-एक कर अवैध धंधे करने वाले गिरफ्त में आ रहे हैं, टीम अपना काम कर रही है :: एसएसपी हरिद्वार”

कोतवाली रानीपुर

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को धरातल पर साकार कर नशामुक्त समाज की स्थापना करने के लिए एस.एस.पी. हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अधीनस्थों को दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देश में कोतवाली रानीपुर एवं C.I.U. हरिद्वार की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सुभाषनगर ज्वालापुर में किराए पर रह रहे अभियुक्त को मुखबिर की सटीक सूचना पर बैरियर नं. 05 के नजदीक से दबोचते हुए तस्कर के कब्जे से कमर्शियल क्वांटिटी 272 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

पकड़ी गई स्मैक की बाजारू कीमत करीब 27 लाख होने पर पकड़े गए अभियुक्त अनुराग के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में N.D.P.S. Act के तहत मुoअoसंo 438/23 धारा — 8/21 दर्ज किया गया।

समाज में नौजवानों की नसों में जहर घोलने वाले इस कारोबार में अभियुक्त अनुराग का साथ दे रहे उसके भाई की भी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है।

अभियुक्त का विवरण-

1- अनुराग पुत्र राजवीर निवासी स्याऊ चांदपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर

बरामदगी-
कुल 272 ग्राम अवैध स्मैक

पुलिस टीम-
1- SHO रानीपुर नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2- SSI नितिन चौहान
3- SI अर्जुन कुमार
4- का0 अजय कुमार
5- का0 दीप गौड
6- का0 विवेक गुसांई

सी0आई0यू0 टीम-
1- SI रणजीत सिंह
2- ASI सुन्दरलाल
3- HC मनोज
4- C वसीम