पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंग पर फिर चढ़ाई हरिद्वार पुलिस ने नकेल

ख़बर शेयर करें

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंग पर फिर चढ़ाई हरिद्वार पुलिस ने नकेल

लूट के अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्त दबोचे

चलती बोलेरो से छीनी थी बाइक सवार महिला की सोने की चेन

कुछ ही घंटो की घेराबंदी में बदमाशो को नहीं मिला रास्ता,टीम एफर्ट आया काम

फरार होने के लिए सांप सीढ़ी का खेल खेल रहे अभियुक्त फंसे हरिद्वार पुलिस के जाल में

लुटेरों के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड में लूट, गैंगस्टर सहित हैं कई मुकदमे दर्ज

सिटी कोतवाली हरिद्वार से भी लूट और गैंगस्टर के मामले में जा चुके हैं जेल

महिला से लूटी चैन और घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप बरामद

बैरियर क्लोज कर चेकिंग अभियान चलाना सफल रहा, टीम एफर्ट से मिली सफलता के मायने अलग होते हैं :: एसएसपी हरिद्वार

थाना श्यामपुर

दिनांक 08.09.2023 की शाम शास्त्री नगर ज्वालापुर निवासी श्रीमती इंदु देवी द्वारा थाना श्यामपुर पर तहरीर दी गई कि वह अपने भतीजे अमन के साथ मोटरसाइकिल से बैठकर हरिद्वार से बिजनौर जा रही थी तो चंडी देवी रोपवे से थोड़ा आगे पीछे से आ रही बोलेरो पिकअप गाड़ी ने बाइक से बिल्कुल सटाकर ओवरटेक किया। इस दौरान बोलोरो की आगे की सीट पर बैठे लड़के ने महिला की गले से सोने की चैन लूट ली और नजीबाबाद की ओर भाग गए।

शिकायत पर मुकदमा लिखते हुए एसएसपी श्री अजय सिंह के आदेश पर बॉर्डर बैरियर बंद करते हुए पूरे जिले में उक्त संदिग्ध वाहन की तलाश शुरु की गई। लगातार भागने की कोशिश में जुटे अभियुक्तों को पुलिस टीम ने कनखल क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त बोलोरो पिकअप और महिला से लूटी चेन सहित पकड़ने में सफलता हासिल की।
लुटेरे अभियुक्त सलमान ने वर्ष 2015 में अपने साथियों के साथ हरिद्वार कोतवाली टैक्सी स्टैंड से एक इंडिगो कार लक्ष्मण झूला के नाम से बुक की थी और पंतदीप पार्किंग में ड्राइवर को बंधक बनाकर मुजफ्फरनगर ले गए कार व सामान पर्स ,घड़ी आदि सब लूट लिए थे उस प्रकरण में भी अभियुक्त सलमान जेल गया और कोतवाली नगर हरिद्वार से वर्ष 2015 में इस पर गैंगस्टर का मुकदमा भी पंजीकृत है ।
अभियुक्त उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में लूट के कई मामलों में आरोपी हैं। सघनता से पूछताछ की जा रही है। जिनको आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

अभियुक्त व आपराधिक इतिहास-
1.सलमान उर्फ राजा पुत्र शरीफ निवासी ग्राम सरवत नई मंडी मुजफ्फरनगर उ0प्र0

●मु.अ.स.186/15 धारा 394/411/120बी आइपीसी कोतवाली नगर हरिद्वार
●मु.अ स. 432/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली नगर हरिद्वार
●मु0अ0सं0 05/21 धारा 18/22 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली नई मंडी मुजफ्फरनगर यूपी

  1. सावेज पुत्र शहजाद निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर उ0प्र0

3.अजय पुत्र जगनमोहन निवासी कोटा, सहारनपुर उ0प्र0

●मु.अ.स. 12/22 धारा 379/411 आईपीसी थाना कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल

बरामदगी-
1.एक पीले धातु की चेन
2.घटना में प्रयुक्त बोलोरो पिकअप

पुलिस टीम-

  1. SO श्यामपुर विनोद थपलियाल
  2. SI अंशुल अग्रवाल
  3. SI समीप पांडे
  4. C अनिल रावत
  5. C सिद्धार्थ
  6. C खुशपाल
  7. C रमेश

टीम C.I.U. हरिद्वार-

  1. निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी)
  2. SI पवन डिमरी
  3. C वसीम