हरिद्वार पुलिस कप्तान की कार्यप्रणाली व्यापारी ने दिया चेक से इनाम

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार पुलिस के त्वरित कार्रवाई से खुश होकर व्यापारी ने एसएसपी को दिया 51 हजार रुपए का चैक

हरिद्वार पुलिस की सफलता और टीम वर्क को व्यापार मण्डल रुड़की ने सराहा

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कप्तान श्री अजय सिंह को पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए सौंपा 51000/- रुपये का चैक

व्यापारी के ऑफिस से हुई लाखों की चोरी का हरिद्वार पुलिस ने किया था सफल खुलासा

04 को पकड़कर भेजा था जेल, जिनसे बरामद हुए थे 11 लाख 90 हजार रुपये

कोतवाली गंगनहर

पिछले महीने दिनांक 17.08.23 को कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर निवासी श्री नवीन गोयल के आफिस के दरवाजे का शीशा तोड़कर चोरों ने लाखों रुपयों की कैश चोरी की थी जिस सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर में मु0अ0सं0 483/23 धारा 457/380 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

इस घटना से जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी तो वहीं चोरों के जल्दी न पकडे जाने पर उनके द्वारा रूपयों को ठिकाने लगाए जाने की प्रबल संभावना थी।

ऐसे में गंभीर परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा गठित की गई पुलिस टीमों को दिशा निर्देशित करते हुए प्रकरण में चल रही प्रगति पर समय-समय पर रिपोर्ट भी प्राप्त करी।

कुशल पर्यवेक्षण एवं कोतवाली गंगनगर पुलिस टीम की सूझबूझ से दिन-रात की गई कड़ी मेहनत से 04 अभियुक्तों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 11 लाख 90 हजार रुपये कैश बरामद हुए।

एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु तत्समय 5 हजार रुपये नगद परितोषिक की घोषणा की गई थी।

आज दिनांक 04-09-2023 को उक्त सफल खुलासे पर वादी श्री नवीन गोयल उनके साथ आए श्री सचिन गुप्ता एवं व्यापार मण्डल रुड़की के अन्य पदाधिकारियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए एसएसपी श्री अजय सिंह से उनके रोशनाबाद स्थित कार्यालय में मुलाकात कर कोतवाली गंगनहर पुलिस के टीम वर्क की प्रशंसा एवं कप्तान साहब के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए उनको खुलासे वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 51 हजार रुपये का चैक सौंपा।