बैशाखी स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन अलर्ट कोरोना के खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं से भी की अपील

ख़बर शेयर करें

कल वैशाखी स्नान पर्व है धर्मनगरी हरिद्वार में देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे देश में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा स्नान पर्व को लेकर अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मेला क्षेत्र को 15 जॉन और 39 सेक्टर में विभाजित किया है साथ ही 900 के करीब पुलिस के जवान और 8 कंपनी पीएसी की तैनात की गई है कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन भी जारी की जा रही है और श्रद्धालुओं से भी जिला प्रशासन अपील कर रहा है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई थी मगर इसका पालन नहीं किया जा रहा है आज एक बार फिर कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी अभी तक इसमें जुर्माने का प्रावधान नहीं है जिलाधिकारी का कहना है कि बैशाखी स्नान पर्व पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं दूसरे प्रदेशों में कोरोना के काफी केस बढ़ रहे हैं हरिद्वार में भी कुछ कोरोना के केस सामने आए हैं इसी को देखते हुए ब्रीफिंग में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाए जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा श्रद्धालु गंगा स्नान कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का भी पालन करें

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि पूरे मेला क्षेत्र को 15 जॉन और 39 सेक्टर में विभाजित किया है 900 के करीब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है साथ ही 8 कंपनी पीएसी की तैनात की गई है भीड़ को देखते हुए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है जाम की स्थिति से निपटने के लिए रूट डायवर्जन प्लान भी बनाए गए हैं अनुमान लगाया जा रहा है इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बैशाखी स्नान पर्व पर ज्यादा आयेगे इसको देखते हुए भी हमारे द्वारा तैयारियां की गई है इनका कहना है कि पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है श्रद्धालु हर की पौड़ी और आसपास के घाटों पर स्नान करना पसंद करते हैं इसपर हमारा विशेष ध्यान है