हरीश रावत से मिलने पहुंचे,सीएम पंजाब, सिद्धू

ख़बर शेयर करें

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू केदारनाथ मंदिर जाएंगे। यहां वे पूजा-अर्चना करेंगे। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत से इन नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान रावत ने कहा कि पंजाब में सबकुछ सही है।
अपनी ही सरकार पर निशाना साधने वाले पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उत्तराखंड पहुंचे। यहां वे केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। सिद्धू और चन्नी की इस यात्रा को आपसी मतभेदों को खत्म करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। सोमवार को ही संयुक्त हिंदू महासभा के मंच से नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही सरकार को कई नसीहतें दे डाली थी। 
हरीश रावत से की मुलाकातउत्तराखंड पहुंचे पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के पूर्व प्रभारी हरीश रावत से देहरादून में मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता केदारनाथ मंदिर रवाना होंगे। यहां पूजा-अर्चना करेंगे। मुलाकात के दौरान हरीश रावत ने कहा कि पंजाब में सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। चुनौतियों से हम पार पा रहे हैं। हरीश चौधरी ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे आप सीख सकते हैं। वे पंजाब में कांग्रेस को जीत की ओर ले जा रहे हैं।