ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में हुए बस हादसे मामले का संज्ञान लेते हुए आला अधिकारियों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए है
आज दर्दनाक और बड़ा हादसा हो गया। एक स्कूल बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो छात्राआें समेत तीन की मौत हो गई। हादसे के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई। सड़क पर हर तरफ खून बिखरा हुआ था। बस में सवार जख्मी बच्चों की हालत देखकर लोगों का कलेजा कांप गया।हादसा स्कूल बस आैर ट्रक की टक्कर के बाद हुआ। हादसा हाेते देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और बस में सवार लोगों को तुरंत निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
करीब 50 बच्चे सवार थे। बस के ट्रक से टकराते ही कई बच्चों को चोटें आईं। किसी के सिर फूटे तो किसी के हाथ पैर टूट गए। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अपने वाहनों से अस्पताल में पहुंचाया ।
अफरातफरी के बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बच्चों के घरवालों को भी सूचना दी गई, जिसके बाद घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक लोग दौड़ पड़े।
करीब 50 बच्चे सवार थे। बस के ट्रक से टकराते ही कई बच्चों को चोटें आईं। किसी के सिर फूटे तो किसी के हाथ पैर टूट गए। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अपने वाहनों से अस्पताल में पहुंचाया ।
अफरातफरी के बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बच्चों के घरवालों को भी सूचना दी गई, जिसके बाद घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक लोग दौड़ पड़े।