बाल दिवस बना काल दिवस 2 अलग अलग घटनाओं में 2 छात्र समेत 3 की मौत

ख़बर शेयर करें
कशीपुर में बेहोश छात्र को अस्पताल ले जाते हुए एएसपी अभय सिंह

देहरादून उधमसिंहनगर जिले में बाल दिवस बच्चों के लिये काल बनकर आया है। दो अलग अलग घटनाओ में दो बच्चों व एक स्कूली स्टाफ का निधन हुआ है ज्बकि कई बच्चे बुरी तरह जख्मी हुए है। पहली घटना किच्छा से नानकमत्ता को गये और लौटते समय हादसे का शिकार हुई स्कूली बच्चों की बस से जुडी है। जानकारी के मुताबिक करीब 50 बच्चे व स्कूली स्टाफ बस में सवार होकर नानकमत्ता बाल दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में गय़े थे। लौटते समय बस का एक्सीडेट हो गया है जिसमें एक स्कूली बच्चे व स्टाफ की अभी तक जानकारी है ज्बकि कई बच्चे बुरी तरह से घायल हुए है जिन्हे अलग अलग स्थानों पर इलाज के लिये ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक बस हादसे की वजह बस का गलत दिशा यानि रांग साइड से आना बना है नानक मत्ता से किच्छा लौटते समय बस को गलत दिशा में ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगो की मानें तो किच्छा सितारगंज मार्ग पर इस प्रकार से स्कूल बसों की लगातार शिकायत गलत दिशा से चलने की आ रही थी लेकिन समय रहते जिम्मेदार महकमों ने ठोस एक्शन नही लिया। 
दूसरी घटना गोविंद बल्लभ पंत इंटर कालेज काशीपुर की है यहां बाल दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में सांतवी का छात्र मोक्ष गुप्ता विघालय गया था। मिड डे मिल के समय एकाएक उसे चक्कर आये और वो गिर पडा इस सूचना पर स्वयं एएसपी काशीपुर अभय सिंह पंहुचे और बिना देर किये छात्र को स्वयं अपने हाथों में उठाकर थाने के सरकारी वाहन से अस्पताल भिजवाया लेकिन चिकित्सको ने छात्र को मृतक घोषित कर दिया।फिलहाल पोस्ट मार्टम की कारवाई जारी है