ग्लेशियर टूटा बकरियां बर्फ में दबी,मौत

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ मुनस्यारी के मल्ला जोहार मे नंदा देवी बेस कैंप के पास गलेशियर के टूटने से बुग्याल मे चर रहीं 100 से अधिक भेड़,बकरियाँ बरफ मे दब गई है।ग्लेशियर टूटने से चरवाहों का राशन और अन्य सामान भी दब गया।वंहा पर संचार सुविधा नहीं होने से घटना के चार दिन बाद वंहा से मुनस्यारी आए ग्रामीण ने इसकी सूचना दी।मुनस्यारी के भेड़,बकरियों को चराने के लिए नंदा देवी बेस कैपं गए थे।भेड़,बकरियों बेस कैपं से नीचे उतर रही थी तभी ग्लेशियर टूटने लगा इस दौरान 100 से अधिक भेड़,बकरियां बरफ मे दब गई

भेड़ बकरियों को चरवाहों ने निकालकर बचा लिया।ग्लेशियर खिसकने से मार्ग भी बंद हो गया है।आपदा प्रबंधन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने बताया स्थानीय चरवाहे काफी हाइट मे भेड़,बकरियां चराने ले जाते है सूचना प्राप्त होने पर पशुपालन, राजस्व विभाग की टीम को भेजा गया है।उनके द्बारा एसडीएम को रिपोर्ट दी जाएगी इसमें जो मानक है उसमें सम्पूर्ण क्षति का मुवावजा नहीं दिया जाता है।छोटे पशुओं मे तीस प्रतिशत ही मुवावजा दिया जाता है।डाँक्टर जो रिपोर्ट देगें उसके आधार पर उन्हें मुवावजा दिया जाएगा