विवादो में घिरे उधान निदेशक की रिपोर्ट सचिव से मंत्री गणेश जोशी ने मांगी

ख़बर शेयर करें

देहरादून विवादो में घिरे उधान निदेशक हरमिंदर बवेजा की मुश्किलें बढने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सचिव उधान से बवेजा के कार्यकाल वित्तीय अनियमितताओं की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर तलब की है। सोशळ मीडिया व अन्य माध्यमों से लगातार बवेजा की शिकायतें मिल रही है ज्बकि बवेजा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाला एक आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर कगरेती बीते 10 दिनों से गांधी पार्क के बाहर अनशन पर बैठा हुआ है। आपको बताते चलें कि बवेजा पर आरोप है कि विधानसभा चुनावों के समय कई ऐसी मदों से भुगतान व धन निकासी ऐसी योजनाओ में की गई जिसमें प्रावधान ही नही थे। ज्बकि कुछ विभागीय खरीद में भी गंभीर आरोप लगते रहे है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की स्पष्ट नाराजगी साफ संकेत दे रही है कि अब एक्शन होना तय है।