राजधानी में जिगोलो सर्विस के नाम पर कमाई का झांसा देकर खेल।

ख़बर शेयर करें

शहर में इन दिनों जिगेलो सर्विस के नाम पर कमाई का झांसा दिया जा रहा है। इसके लिए शहर में कई जगहों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह ठगों का नया पैंतरा हो सकता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसों की मांग भी की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एसओजी को जांच के निर्देश दिए हैं।

कुछ दिनों से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और बिजली के खंभों पर पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टर पर एक दिन में पांच से 10 हजार रुपये कमाई की बात लिखी है। पोस्टरों पर कुछ मोबाइल नंबर भी लिखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन नंबरों पर संपर्क करने पर दो हजार रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए मांगे जा रहे हैं। इसके लिए एक क्यूआर कोड भी फोन करने वाले के मोबाइल पर भेजा जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी के साथ इस तरह की ठगी का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती तौर पर इसे ठगी का ही जाल बताया जा रहा है।

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस संबंध में एसओजी प्रभारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसमें मोबाइल नंबरों से लेकर यूपीआई क्यूआर कोड की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। बता दें कि जिगेलो सर्विस एक तरह की पुरुष वैश्यावृत्ति होती है। इसमें पुरुषों को इस काम के लिए चुना जाता है। उन्हें इसके लिए पैसे भी दिए जाते हैं। हालांकि, अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।