पूर्व मंत्री यशपाल आर्य पर जानलेवा हमला,कंल सीएम आवास पर धरना देंगे नेता प्रतिपक्ष

ख़बर शेयर करें

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने बाजपुर जा रहे उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य के काफिले पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया। घटना लेवड़ा नदी पुल की है। किंदा व उनके साथी वहां आर्य के विरोध में काले झंडों के साथ धरना दे रहे थे। लाठी डंडों से हुए हमले में कांग्रेस के करीब 7-8 कार्यकर्ता चोटिल हो गए। हमलावरों के तेवर देखकर कार्यकर्ताओं ने आर्य और उनके बेटे को गाड़ी से उतारकर घेरे में लेकर पैदल कोतवाली पहुंचाया। कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में साढ़े चार घंटे तक घरना दिया। पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले को लेकर कंल सीएम आवास पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह धरना देने जा रहे है।

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में वापस आए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य शनिवार दिन में करीब साढ़े बारह बजे कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ बाजपुर में आयोजित कांग्रेस की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान हल्द्वानी स्टेट हाइवे स्थित लेवड़ा नदी पुल पर किसान आंदोलन से जुड़े रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा ने अपने समर्थकों के साथ आर्य को काले झंडे दिखाए और हिंसात्मक विरोध शुरू कर दिया। इस पर आर्य समर्थक और हमलावरों के बीच जमकर धक्का मुक्की होने लगी। पूर्व विधायक संजीव आर्य ने विरोध करने वाले हमलावरों को समझाने की कोशिश की तो कुछ हमलावरों ने लाठी तान ली।
Read more: https://www.amarujala.com/dehradun/uttarakhand-news-attack-on-convoy-of-former-cabinet-minister-yashpal-arya-going-to-bazpur?client=android&tts=true
Read more: https://www.amarujala.com/dehradun/uttarakhand-news-attack-on-convoy-of-former-cabinet-minister-yashpal-arya-going-to-bazpur?client=android&tts=true