यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में कारवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को बंद करने की मांग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सुर अब बदले बदले नजर आ रहे हैं। वह पेपर लीक मामले में एसटीएफ की टीम द्वारा की जा रही लगातार गिरफ्तारी से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। मामले को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि तह तक पहुंचना अभी बाकी है, और इसके तह तक पहुंचने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने यह मसला भी उठाया है कि कोचिंग सेंटरों पर भी निगरानी की जानी चाहिए, कि वहां से कितने बच्चे सेलेक्ट हुए हैं । पूर्व सीएम ने बताया कि उन कोचिंग सेंटरों पर भी एसटीएफ को नजर दौड़ाने की आवश्यकता है। वही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि हाकम सिंह चौहान पार्टी का कार्यकर्ता रहा है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। वही त्रिवेंद्र ने ये भी कहा है की हाकम नालायक निकल गया है।