पुलिस का पांच का पंच

ख़बर शेयर करें
पुलिस उपमहानिक्षिक दून अरूण मोहन जोशी

देहरादून,अपराध संवाददाता राजधानी पुलिस से लेकर खुफिया इकाई पांच अगस्त को प्रस्तावित श्री राम जन्म भूमि मंदिर के भूमिपूजन को एलर्ट हो गई है। अभी से खुफिया एजेंसियो ने अलग अलग स्तर पर अलग संगठनों से लेकर धार्मिक संगठनो से संपर्क साधने के साथ ही अमन चैन बनाये रखने की गुजारिश भी शुरू कर दी है। कोविड काल में राखी के पर्व के बाद से पुलिस ने इसके लिये व्यापक रणनीति तैयार की है। थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठकों के अलावा मार्च व मिश्रित आबादी वाले इलाको में अतिरिक्त फोर्स के साथ साथ पीएसी भी तैनात की जा सकती है। राजधानी में तेज बाइक चलाने के बाद हुए मामूली विवाद को जिस प्रकार दो संप्रदायों का रंग दिया गया और एक चौकी इंचार्ज निशाने पर आये इसे पुलिस ने और भी संजीदगी से लिया है।

हर स्तर पर एक्टिवटी बढी उत्पाती हो रहे चिन्हित

एसपी सिटी दून आईपीएस श्वेता चौबे निरीक्षण करते हुये

सूत्रों की मानें तो पुलिस थानेवार ऐसे उत्पातियों को भी चिन्हित कर रही जो समय समय पर माहौल बिगाडने से लेकर शांति व्यवस्था खराब करते है। ऐसे लोग दोनो ही संपद्रायों से है जिन्हे गोपनीय तरीके से चिन्हित कर इनकी गतिविधियों पर नजर ऱखे जाने की तैयारी है। आस्था के तहत हो रहे इस बडे आयोजन के समर्थन में लोग अपने स्तर स्तर से भी श्रद्धा व्यक्त करेंगें इसमें कोई उत्पात या बेवजह दखल न हो के साथ साथ आस्था के प्रदर्शन में कोई ऐसी हरकत न हो जिससे किसी की भावनायें आहत हो अथवा माहौल बिगडे पर भी पुलिस का विशेष फोकस है। दून पुलिस सेक्टवार में फोर्स की तैनाती करते हुये संवेदनशीलता के लिहाज से अफसरों को एलर्ट करते हुये तैनात करने जा रही है।