फाइनेंस कंट्रोलर अमित सैनी की मौत से वित्त सेवा संघ खफा जांच व आर्थिक मदद की मांग उठी

ख़बर शेयर करें

देहरादून वित्त अधिकारी अमित सैनी की मौत मामले में अब वित्त अधिकारी सेवा संघ ने भी मोर्चा खोल दिया है मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन को भेजे पत्र में अधिकारियो ने ये मांग की है

जैसा कि आप विदित ही हैं कि दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को उत्तरखण्ड वित्त सेवा के अधिकारी श्री अमित सैनी जो शासकीय कार्यों से केदारनाथ गए थे, की हैलीकॉप्टर से हुई दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हुई है। स्व० श्री सैनी तत्समय वित्त नियंत्रक यूकाडा के पद पर पदस्थ थे। संबंधित अधिकारी द्वारा रविवार के अवकाश के दिन भी सुरक्षित चारधाम यात्रा हेतु दिए गए कार्यो का सम्पादन किया जा रहा था ।

उनके इस आकस्मिक निधन पर वित्त सेवा अधिकारी संघ अपनी गहरी संवेदना एवं दुःख प्रकट करता है। दुःख की इस घड़ी में वित्त सेवा परिवार उनके परिवार के साथ है। इस परिपेक्ष्य में संघ निम्नवत् मांग करता है :-

1. इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और इसके दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए एवं संबंधित हैली कंपनी से क्षतिपूर्ति भी दिलाई जाय ।

2. स्व० श्री सैनी की लगभग 5 वर्ष की अल्प अवधि की सेवा थी, स्व० श्री सैनी नई पेंशन योजना के अंतर्गत आते हैं। उनके 02 छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनके सुरक्षित भविष्य के लिये उनके परिवार हेतु एक करोड़ की अनुग्रह राशि स्वीकृत की जाय ।

दुःख की इस घड़ी में संघ मृतक के परिवार के साथ न्याय करते हुये उनके परिवार के सुरक्षित भविष्य हेतु उपरोक्तानुसार अनुरोध पर शीघ्र कार्यवाही की मांग करता है।