लोकतांत्रिक तरीके से जीओ संशोधन मे गुरेज नही ओमप्रकाश
देहरादून मुख्य सचिव की कुर्सी संभालते ही व्यवस्थाओं को और दुरस्त बनाने के साथ साथ राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश भविष्य़ की ठोस प्लानिंग भी तैयार कर रहे है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सचिवालय में ध्वाजारोहण के बाद पत्रकारों से बातचीत मे कहा कि कोविडकाल के चलते राज्य ही नही देश की आर्थिकी को नुकसान पंहुचा है। देश में साठ फीसदी जनता कृषि पर निर्भर है ये आर्थिकी के साथ साथ रोजगार भी है। पहाडों के लिये कृषि और भी जरूरी है क्योंकि पहाडो में अन्य गतिविधियाँ कम है। कृषि भूमि के लिहाज से हुआ रिवर्स पलायन और फायदा पंहुचा सकता है। मध्यावृद्धि कर्ज में तीन वर्ष के लिये ब्याज मुक्ति से लोगों को राहत मिलेगी ह्लांकि इसमें और भी काम करना है। सबके साथ से सबका विकास संभव होगा शासन से लेकर जनपद स्तर पर लगातार काम करने व मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है। मुख्य़ सचिव ने कहा अभी और काम करने की जरूरत है मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व ऋण मुक्त योजना में और मेहनत करनी होगी। बातचीत में मुख्य सचिव ने कहा लोगों की दिक्कतें व व्यवस्था सुधार के लिये यदि किसी शासनादेश अथवा कानून में परिवर्तन करना पडा तो लोकतांत्रिक तरीके से विचार करते हुये वो भी किया जा सकता है।