पहाड़ में भी पुलिस के मिशन हौसला में दिख रहा जज्बा.

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड पुलिस  द्वारा चलाए जा रहे अभियान “मिशन हौसला” को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल (IPS) के द्वारा थाना गुप्तकाशी में आज “अक्षय पात्र” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद, असहाय,  गरीब लोगों की सहायता की जा रही है। 

थाना गुप्तकाशी पुलिस के द्वारा बस स्टैंड पर “अक्षय पात्र” नाम से एक स्टॉल लगाया गया है जो 24 घंटे खुला हुआ है और इसमें आवश्यक राशन, दवाइयां, सैनिटाइजर और मास्क आदि रखे गए हैं, जिनका वितरण दिन-रात किया जा रहा है। साथ ही गुप्तकाशी पुलिस के द्वारा “अक्षय पात्र” कार्यक्रम में एक अतिरिक्त सचल वाहन का संचालन भी किया जा रहा है। जिससे गांव-गांव में घूमकर जरूरतमंद असहाय, गरीब और बीमार  लोगों को आवश्यक सामान, दवाइयां इत्यादि प्रदान कर रही है। 

कोतवाल गुप्तकाशी शाह


   गुप्तकाशी पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे “अक्षय पात्र” कार्यक्रम को लेकर जनता के लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है व आम जनता में भी पुलिस की छवि पर अच्छा सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। आगामी दिनों में “अक्षय पात्र कार्यक्रम को “मिशन हौसला” के अंतर्गत  व्यापकता से प्रचार प्रसार कर क्रियान्वित किया जाएगा।