विकासनगर पुलिस ने 24 घण्टे में किया हत्या का खुलासा

ख़बर शेयर करें

देहरादून विकासनगर थाना पुलिस ने ट्रक चालक सौरभ की हत्या का खुलासा 24 घण्टे के भीतर कर दिया है। 


सर्विलांस की मदद ली गई आसपास लोगों से पूछताछ की गई सर्विलांस व आसपास के लोगों से पूछताछ कर अभियुक्त कंचन व कमरेज का नाम प्रकाश में आया । दिनाँक 13/06/2021 को अभियुक्त कंचन पुत्र स्व0 खालिद निवासी ग्राम तारकपुर लालबाग थाना बोरपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिमी बंगाल हाल किरायेदार मुकेश कुमार निवासी गुडरिच विकासनगर जनपद देहरादून गिरफ्तार कर लिया गया है अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं मूल रूप से पश्चिमी बंगाल का रहने वाला हूं यहां पर अपने भाइयों, भाभी, व माँ के साथ रह रहा था कुछ समय पूर्व उसकी जान पहचान मृतक सौरव उर्फ सागर से हो गई थी दिनांक 12/6 /2021 को मृतक सागर उसके कमरे पर दिन में 01.30 बजे शराब का एक क्वार्टर लेकर आया जो उन दोनो नें साथ में बैठकर पी और उसके बाद  मृतक सागर वापस अपने घर चला गया । रात्रि 10:00 बजे के आसपास में वह शराब के 02 क्वार्टर लेकर घर पर आया तब मैं व मेरा भाई  कवरेज एवं सागर की मोटर साइकिल पर बैठकर चाय बागान में आए वहां पर हमने साथ में बैठकर शराब पी, तत्पश्चात मृतक सागर द्वारा उसके पारिवारिक महिला पर अनचाही टिप्पणी की जिस बात पर गुस्सा होकर हम दोनो भाईयों नें सौरभ उर्फ सागर को लात-घूसों व मुक्कों से मार कर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी ।  उसके बाद किसी के टॉर्च की रोशनी दिखाने पर हम दोनो वहाँ से भाग गये थे । अभियुक्त कंचन की निशानदेही पर उसके घर गुडरिच से घटना के समय पहने कपड़े जिन पर मृतक सागर का खून लगा था, बरामद किये गये ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-कंचन पुत्र स्व0 खालिद निवासी ग्राम तारकपुर लालबाग थाना बोरपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिमी बंगाल हाल किरायेदार मुकेश कुमार निवासी गुडरिच विकासनगर जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष ।
बरामदगीः-अभियुक्त कंचन की निशानदेही पर घटना के दिन पहना ट्रैकसूट व अपर जिन पर मृतक के खून के निशान लगे हैं ।
वांछित अभियुक्त का नाम-कमरेज पुत्र स्व0 खालिद निवासी ग्राम तारकपुर लालबाग थाना बोरपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिमी बंगाल हाल किरायेदार मुकेश कुमार निवासी गुडरिच विकासनगर जनपद देहरादून ।
पुलिस टीमः-1- श्री विरेन्द्र दत्त उनियाल, क्षेत्राधिकारी विकासनगर जनपद देहरादून ।2- श्री प्रदीप सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली विकासनगर देहरादून ।3- श्री कुलवन्त सिंह, वरिष्ठ उप-निरीक्षक, कोतवाली विकासनगर, देहरादून ।4- श्री प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, विकासनगर ।5- श्री सुरेश चन्द्र बलूनी, कोतवाली विकासनगर, देहरादून ।6- श्री अर्जुन सिंह गुसाँई, चौकी प्रभारी बाजार, विकासनगर देहरादून ।7- का0, किरणपाल सिंह, का0 जावेद, का0 त्रैपन, का0 राजेश, का0 मनोज, का0 राजीव, का0 गजेन्द्र