ऊर्जा मंत्री से उधोग जगत की मांग सेलाकुई में स्थापित हो 220 केवी सब स्टेशन

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड में जारी कुदरत के कहर का असर सामान्य जनजीवन के साथ साथ उधोगो पर भी पड़ा है।दुर्भाग्य ये भी है कि सरकारें आई और सरकारें गई चाहे किसी भी राजनीतिक दल की 

लेकिन पिछले 6-7 वर्षों  से अधिक समय से राजधानी के अहम ओधोगिक इलाके सेलाकुई की समस्या का कोई संज्ञान नही ले रहा है हर साल विद्युत पोल नदियों में बह जातें हैं और उद्योगों में उत्पादन ठप्प हो जाता है 

Selaqui औद्योगिक क्षेत्र में 220 kVA का सब स्टेशन 6 वर्ष पहले स्वीकृत हुआ था और सरकारों द्वारा उद्योगों की जरूरतों को गम्भीरता से ना लेने के कारण ये अभी तक स्थापित नहीं हुआ, यह एक चिंता का विषय है।

 सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र को विद्युत supply 15 किलोमीटर लंबी लाइन द्वारा की जाती जो कई नदियों व जंगलों से गुज़रते हुऐ Selaqui पहुँचती है जिससे आँधी तूफान में जंगलों में पेड़ लाइन पर गिरते हैं और तीन महीने मानसून सीजन में  नदियों में  पानी आने से पोल बह जाते हैं और औद्योगिक उत्पादन ठप्प हो जाता है। मांग की गई है कि

सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में इस स्वीकृत 220 KVA के सब स्टेशन को अविलंब स्थापित किया जाए।