भारी बारिश के अलर्ट को देख दून डीएम ने दिये ये आदेश

ख़बर शेयर करें

देहरादून  मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम की चेतवावनी  में उत्तरखण्ड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत एवं उधमसिंहनगर जनपदों में 03 एवं 04 फरवरी को 2022 को भारी वर्षा/बर्फबारी (2500 मीटर से ऊंचे क्षेत्रों में)  एवं ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली से क्षति होने की सम्भावना व्यक्त की गई है
।  जिलाधिकारी  आर राजेश कुमार ने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत आम जनमानस से उच्च क्षेत्रों विशेषकर मसूरी, एवं चकराता जहां पर बर्फबारी होने की सम्भावना है  में निवासरत लोगो के लिए खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपयोग किये जाने वाली सामग्रियों को संरक्षित करने का अनुरोध किया है। किसी भी आपदा सम्बन्धी घटना की सूचना तत्काल जनपद आपदा परिचालन केन्द्र  देहरादून दूरभाष संख्या 0135-2726066, 22626066 या टोल फ्री न0 1077 पर देने का अनुरोध किया है। —0—