दून जिला प्रशासन कोविड से निपटने को पूरी तरह तैयार,पर्याप्त है इंतज़ाम-डीएम

ख़बर शेयर करें
जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव

देहरादून राजधानी दून में कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव  ने होम isolation केे मद्देनजर अवगत कराया 
उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को सम्बन्धित लैब के माध्यम से रसीद पर मोहर लगाई जाए, जिससे उनका पूर्ण विवरण सुरक्षित रखा जा सकेगा।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अनुमति प्राप्त लेबों द्वारा प्रतिदिन संक्रमित व्यक्तियों का डाटा अपलोड कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के लिए सुभारती में 210 बैड तथा 20 आईसीयू, लेहमन में 30 बैड तथा 7 आईसीयू, तथा कालिन्दी में 30 बैड तथा 07 आईसीयू की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार होटल साॅलिटियर में पैड क्वारेंटिन सेन्टर तथा होटल द्रोण में मेडिकल स्टाॅफ के रहने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में बनाए गए कोविड केयर सेन्टर में बैड, आईसीयू तथा आक्सीजन बैड स्थापित कर दिए गए हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे कैलाश चिकित्सालय से वार्ता कर कोविड केयर सेन्टर के साथ ही अटैच चिकित्सालय भी संचालित करवाएं और एच.आई.एच.टी व महन्त इन्दिरेश अस्पताल में कोविड संक्रमित व्यक्तियों  के उपचार हेतु बैड बढाने जाने हेतु समन्वय स्थापित करें।  मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वर्तमान में आक्सीजन बैड 294, आईसीयू बैड 54 तथा सामान्य बैड 458 रिक्त हैं।