दून पुलिस की कारवाई के बाद ड्रग विभाग की टूटी नींद आज हुई छापेमारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। दून पुलिस द्वारा नकली दवा फैक्ट्री के खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग को भी कर्तव्य बोध हो गया है।इससे पहले पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर पर की गई रेड में हुई फजीहत के बाद स्वास्थ्य विभाग पुलिस की कारवाई को ही गलत साबित  करने में जुट गया था।ये हाल राजधानी का है ऐसे में प्रदेश के पहाड़ के जिलों में क्या हो रहा होगा इससे अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

 शहर में आज ड्रग डिपार्टमेंट ने ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की है। इस दौरान दो दुकानों को सील करा दिया गया जबकि तीन दुकानों में सेल-परचेज पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। इस दौरान कुल दस दवाओं के सैंपल भी लिए गए।

ड्रग कंट्रोल विभाग के निर्देशों पर हुई कारवाई में कई अधिकारी शमिल रहे। बताया गया कि आज टीम के द्वारा झाझरा व कंडोली में कार्रवाई की गई। इस दौरान दो केमिस्ट अपने लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके चलते इन्हें बंद करा दिया गया जबकि कंडोली व झाझरा में तीन दुकानों के सेल परचेस पर रोक लगाई गई। इनके यहां फार्मासिस्ट भी तैनात नहीं मिले। अब विभाग यह अभियान जारी रहेगा और अन्य जिलों में भी कारवाई होगी।